अहमदाबाद, 16 फरवरी (भाषा) गुजरात के गिर जंगल के विभिन्न हिस्सों में एक वयस्क नर शेर और एक मादा शावक मृत पाए गए हैं। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जूनागढ़ वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डी टी वासवदा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मादा शावक को एक अन्य शेर ने मार डाला।
सीसीएफ ने कहा कि बुधवार को पोस्टमॉर्टम करने के बाद नर शेर की मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
वासवदा ने कहा कि वन विभाग के फील्ड स्टाफ ने गिर-सोमनाथ जिले के मानेकपुर गांव के पास के जंगलों में मंगलवार को पैदल गश्त के दौरान लगभग डेढ़ साल की उम्र के शावक को मृत पाया। यह इलाका गिर-पूर्व संभाग के अंतर्गत आता है।
वासवदा ने कहा,‘‘ वन अधिकारियों को मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबर्डी पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने पुष्टि की कि शावक की मौत दूसरे शेर से लड़ाई के दौरान लगी चोटों के कारण हुई।’’
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.