नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता पहुंचे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान तीनों ने विपक्षी दलों को एकजुट होने की बात पर जोर दिया.
इस दौरान संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने कहा, ‘‘अगले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को मिलकर तैयारी करनी चाहिए. हमें उन्हें संदेश देना होगा कि हम एकजुट हैं.’’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही निवेदन किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ. अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करेंगे तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है, लेकिन सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं. ’’
नीतीश ने कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति बनाने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘आज बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया, सत्ताधारियों की सिर्फ विज्ञापन में दिलचस्पी है.’’
बनर्जी ने कहा कि हम सब एक हैं और सभी पार्टियां बीजेपी को हराने के लिए एक साथ लड़ेंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो हो जाए. मीडिया के समर्थन और झूठ से वे बड़े हीरो बन गए हैं.’’
बनर्जी ने आगे कहा, ‘‘हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं.’’
कुमार और यादव हवाई अड्डे से सीधा राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ रवाना हुए, जहां उन्होंने बनर्जी के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया था कि दोनों नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की रणनीति पर बंद कमरे में चर्चा की.
ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के साथ पिछले महीने इसी तरह की बैठकें की थीं.
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ेंः यूपी से कर्नाटक, राजस्थान से नागालैंड तक— मोदी को तीसरी बार जिताने के लिए अमित शाह कर रहे हैं कठिन तप