बारीपदा (ओडिशा), 18 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक अदालत ने आठ साल पहले एक महिला को ‘डायन’ बताते हुए उसकी हत्या करने के मामले में मंगलवार को 32 साल के युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई।
बारिपदा के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रबीर चौधरी ने दोषी कांदा माझी पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
माझी ने 14 दिसंबर, 2014 को बैसिंगा प्रखंड के एक गांव के पास श्रीमती मरांडी नामक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। माझी का कहना था कि महिला काला जादू करती थी जिसकी वजह से उसके परिवार में लोग बीमार हुए।
भाषा
वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.