scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशउपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड की आलोचना की

उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड की आलोचना की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने करीब दो महीने पहले वजीराबाद जल शोधन संयंत्र में ‘‘स्वच्छता की दयनीय स्थिति’’ का मुद्दा उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को ‘दिल्ली जल बोर्ड’ की आलोचना की।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल हरियाणा में गैरकानूनी रेत खनन तथा पड़ोसी राज्य में यमुना नदी में औद्योगिक कचरा फेंके जाने से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड ने वजीराबाद तथा चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों से आपूर्ति किए जा रहे जल की गुणवत्ता के मुद्दे को हल किए बिना छह अप्रैल को मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी।

भाषा गोला धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments