scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमदेशउपराज्यपाल ने चुनाव के बीच वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की लंबित पदोन्नति को मंजूरी दी

उपराज्यपाल ने चुनाव के बीच वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की लंबित पदोन्नति को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर 60 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये पदोन्नतियां 2018 से लंबित थीं।

अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय आम चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के बीच आया है। नतीजतन, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को इन पदोन्नतियों को लेकर मौजूदा एमसीसी मानदंडों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।

एमसीसी 2024 पर निर्देशों के अनुसार, यूपीएससी और राज्य लोक सेवा आयोग जैसे वैधानिक निकायों के माध्यम से नियमित भर्ती, नियुक्तियां या पदोन्नति बिना पूर्व मंजूरी के जारी रह सकती हैं।

ये 60 चिकित्सा अधिकारी शुरू में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे थे लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश और उपराज्यपाल की मंजूरी के साथ 23 दिसंबर 2009 से उनकी सेवा को नियमित कर दिया गया था।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments