मुंबई, 27 मार्च (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि इक्कीसवीं सदी ज्ञान युग होने जा रही है। उन्होंने इसके साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बंबई) से ज्ञान के नए क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नेतृत्व करने का आह्वान किया।
आईआईटी बंबई के परिसर में नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन करने के अवसर पर प्रधान ने कहा कि ज्ञान आधारित और सेवा आधारित अर्थव्यवस्था वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी बंबई से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को कर्मचारी बनने के बजाय नियोक्ता और उद्यमी बनने की कोशिश करनी चाहिए।
प्रधान ने कहा, ‘‘आईआईटी बंबई उत्कृष्टता का प्रयाय है। संस्थान ने अनुसंधान,नवोन्मेष, डिजिटल स्वास्थ्य, पर्यावरण, हरित ऊर्जा और डाटा विज्ञान में अंतर्विषयक दोहरी उपाधि कार्यक्रम पर जोर दिया है और यह 21वीं सदी की ज्ञान अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति को परिभाषित करेगा।’’
भाषा
धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.