scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशतमिलनाडु के तिरुपत्तूर में स्कूल में घुसा तेंदुआ पकड़ा गया

तमिलनाडु के तिरुपत्तूर में स्कूल में घुसा तेंदुआ पकड़ा गया

Text Size:

तिरुपत्तूर, 15 जून (भाषा) तमिलनाडु के तिरुपत्तूर स्थित एक स्कूल और फिर पार्किंग क्षेत्र में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने रात भर अभियान चलाने के बाद आखिरकार पकड़ लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह तेंदुए को बेहोश करके पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित एक स्कूल में अपने बच्चे को लेने पहुंचे एक अभिभावक ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे स्कूल परिसर में तेंदुए को देखा था जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी तुरंत स्कूल पहुंचे तथा उन्होंने सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर से तेंदुआ पार्किंग क्षेत्र में घुस गया और इस दौरान वहां तेंदुए को देखकर पांच लोग आठ घंटे तक अपनी कार के अंदर ही बैठे रहे क्योंकि तेंदुआ उनके वाहन के इर्द-गिर्द घूम रहा था।

उन्होंने कहा कि पहले तेंदुआ एक कार के ऊपर चढ़ गया और फिर अन्य वाहन के नीचे जाकर बैठ गया तथा इसके बाद वह ‘कार शेड’ की ओर बढ़ने लगा।

अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ वन विभाग के 50 कर्मचारियों की तीन टीम मौके पर पहुंचीं और तेंदुए को पकड़ने के लिए कार शेड को चारों ओर से घेरकर रस्सी का जाल बिछा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम ने शनिवार सुबह तेंदुए को बेहोश कर दिया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा, ”हमने तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। पशु चिकित्सकों द्वारा उसके स्वास्थ्य की जांच किए जाने के बाद हम उसे जंगल में छोड़ देंगे।”

भाषा

प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments