scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशमथुरा के बरसाना क्षेत्र में दिखा तेंदुआ जैसा जानवर, वन विभाग की तीन टीमें तलाश में जुटीं

मथुरा के बरसाना क्षेत्र में दिखा तेंदुआ जैसा जानवर, वन विभाग की तीन टीमें तलाश में जुटीं

Text Size:

मथुरा (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) मथुरा जिले के बरसाना क्षेत्र में शनिवार को तेंदुआ जैसा जानवर दिखने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने गोवर्धन, मथुरा एवं कोसीकलां रेंज की तीन टीमें अलग-अलग इलाकों में तलाशी के लिए लगा दी है।

जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल के अनुसार जानवर के पदचिह्नों से उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

मित्तल ने बताया, ‘‘बरसाना क्षेत्र के सीह गांव में कुछ ग्रामीणों ने जंगल में किसी हिंसक जानवर को देखा था। उनमें से एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से उसकी क्लिप बनाई है। हालांकि, जानवर की पहचान करने के लिहाज से तस्वीर बहुत स्पष्ट नहीं है।’’

उन्होंने बताया, फिर भी उसके पदचिह्नों से लग रहा है कि वह तेंदुआ अथवा बिल्ली परिवार का कोई अन्य बड़ा जानवर हो सकता है।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध हिंसक जानवर की तलाश के लिए मथुरा के चुरमुरा गांव में कार्यरत गैरसरकारी संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस के विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments