scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशकेएमपी एक्सप्रेस-वे पर घायल मिला तेंदुआ

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर घायल मिला तेंदुआ

Text Size:

नूंह (हरियाणा), 29 जनवरी (भाषा) कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर पाधेनी गांव के पास एक नर तेंदुआ घायल अवस्था में पड़ा मिला। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक ग्रामीण ने घायल तेंदुए को देखकर सुबह वन विभाग को उसकी जानकारी दी जिसने वन्यजीव बचाव दल को मौके पर भेजा।

उन्होंने कहा कि दल ने तेंदुए को एक पिंजरे में डालकर उसे रोहतक के चिड़ियाघर अस्पताल में उपचार के लिये भेजा।

अधिकारियों ने कहा कि तेंदुआ जंगल से भटककर एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गया होगा और वहां किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा।

घटनास्थल के पास एक्सप्रेस-वे पर जंगली जानवरों को चढ़ने से रोकने के लिए लगाया गया जाल टूटा हुआ मिला।

गांव के बुधराम और बिल्लू ने कहा कि वे शनिवार की सुबह टहलने गए थे, जब उन्होंने सड़क पर घायल एक तेंदुए को देखा।

उन्होंने उसके शरीर पर खून देखा, जब वह उनकी उपस्थिति को देखते हुए रेंगने लगा और तब उन्होंने वन विभाग को सूचित किया।

नूंह के जिला वन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अरावली वन क्षेत्र बड़ी संख्या में वन्यजीवों, विशेषकर तेंदुओं का घर है।

उन्होंने कहा कि विभाग की योजना घायल जानवरों के इलाज के लिए एक वन्यजीव औषधालय खोलने की है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments