scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशसड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत

सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत

Text Size:

शिवपुरी, दो जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में माधव राष्ट्रीय उद्यान के बीच से निकलते फोरलेन राजमार्ग पर सतनवाड़ा रेंज क्षेत्र में शनिवार सुबह को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वन विभाग के रेंजर इंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि संभवत: यह हादसा तेंदुए द्वारा फोरलेन से गुजरते वक्त हुआ। उन्होंने बताय कि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि तेंदुए के मुंह एवं पंजे में चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। धाकड़ ने बताया कि मारे गए तेंदुए की उम्र लगभग 10 साल है और वह नर तेंदुआ है।

मालूम हो कि पिछले एक साल के अंदर यह तीसरा हादसा है जिसमें तेंदुए की जान गई है। इससे पहले सतनवाड़ा और ककरवाया इलाके में दो तेंदुओं की मौत हो चुकी है।

भाषा सं दिमो

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments