scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशगुजरात के गिर सोमनाथ में तेंदुए ने दो लोगों पर हमला किया, एक व्यक्ति की मौत

गुजरात के गिर सोमनाथ में तेंदुए ने दो लोगों पर हमला किया, एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

गिर सोमनाथ, 19 जनवरी (भाषा) गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिर गढडा तालुका के कोडिया गांव में शनिवार देर रात एक तेंदुए ने खेत के पास अपने घरों के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) करण भाटिया ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

उन्होंने बताया, “तेंदुए ने सबसे पहले वाघाभाई वाघेला पर हमला किया और जब लोगों ने शोर मचाया तो उसे कुछ दूर तक घसीट कर ले गया। हमले में वाघेला की मौत हो गयी और तेंदुआ वहां से भाग निकला। कुछ समय बाद तेंदुआ वापस लौटा और एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया।”

अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में छह पिंजरे लगाए गए हैं।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments