scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेश‘अपनी पार्टी’ छोड़ दो नेताओं ने फिर से कांग्रेस का दामन थामा

‘अपनी पार्टी’ छोड़ दो नेताओं ने फिर से कांग्रेस का दामन थामा

Text Size:

जम्मू, 19 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी को छोड़ दो नेता फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रणव शगोत्रा और इरफान नकीब का प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जी ए मीर और अन्य नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस में स्वागत किया।

शगोत्रा जम्मू कश्मीर युवक कांग्रेस के पूर्व प्रमुख हैं। उन्होंने कुछ समय पहले पार्टी छोड़ दी थी और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी की ‘अपनी पार्टी’ में शामिल हो गए थे। वह फिलहाल उसके जम्मू जिला अध्यक्ष थे। वहीं नकीब अपनी पार्टी में शामिल होने से पहले श्रीनगर जिला कांग्रेस के प्रमुख थे।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ पार्टी में फिर से शामिल हुए हैं।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments