scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशयूपी के लखनऊ में भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव में चारदीवारी गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत

यूपी के लखनऊ में भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव में चारदीवारी गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत

मोर्डिया ने कहा, ‘हम घटनास्थल पर देर रात तीन बजे पहुंचे. नौ शव मलबे से निकाले गए. एक व्यक्ति को बचा लिया गया.’ उन्होंने बताया कि मलबे से जीवित निकाले गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: लखनऊ के दिलकुशा इलाके में भारी बारिश के कारण एक ‘आर्मी एन्क्लेव’ की चारदीवारी गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कुछ मजदूर दिलकुशा इलाके में आर्मी एन्क्लेव के पास झोपड़ियों में रह रहे थे.

उन्होंने बताया कि रात भर भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी ढह गई.

मोर्डिया ने कहा, ‘हम घटनास्थल पर देर रात तीन बजे पहुंचे. नौ शव मलबे से निकाले गए. एक व्यक्ति को बचा लिया गया.’ उन्होंने बताया कि मलबे से जीवित निकाले गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोरदिया ने कहा, ‘ हमें लगभग 3 बजे हादसे की सूचना मिली जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. अग्निशमन सेवा और पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. इसमें 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 1 व्यक्ति घायल हुआ था. मृतक में 3 पुरूष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब ने शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया. वह खुद घुटने भर पानी में खड़ी दिखाई दीं. जैकब इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम और रिवरफ्रंट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंची.


यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो’ नहीं ये ‘भारत तोड़ो,’ आठवले बोले- ‘राहुल गांधी की यात्रा में दम नहीं और इस यात्रा से हमें कोई गम नहीं’


 

share & View comments