scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशराहुल बजाज के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

राहुल बजाज के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक प्रकट किया।

बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘देश के मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन की बेहद दुखद खबर मिली। आर्थिक मोर्चे पर देश की प्रगति में उनका बड़ा योगदान रहा। ‘बुलंद भारत की बुलंद आवाज़’ हर घर का हिस्सा बनी। ऐसी महान शख्सियत को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।’’

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘श्री राहुल बजाज के निधन से दुखी हूं। आजादी के बाद के युग में ‘बजाज’ को अग्रणी और सफल ब्रांड बनाने वाले राहुल बजाज को लंबे समय तक याद किया जाएगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया। राव के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बजाज स्कूटर जैसे उत्पाद सार्वजनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘हमारा बजाज’’ एक ट्रेडमार्क स्लोगन है, लेकिन इसने देश को आत्मनिर्भर उत्पादन की नीति की ओर प्रेरित किया। राव ने राहुल बजाज को सामाजिक रूप से जिम्मेदार, राष्ट्रवादी कारोबारी बताया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘बजाज समूह के मानद अध्यक्ष और परोपकारी राहुल बजाज के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मैं उनके शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी बजाज के निधन पर दुख व्यक्त किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘राहुल बजाज जी के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। भारतीय वाहन उद्योग के दिग्गज उद्योगपति बजाज कॉरपोरेट भारत के संकट को प्रतिध्वनित करने के किसी भी मामले में स्पष्टवादी थे।’’

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘एक सफल उद्यमी, परोपकारी और बजाज के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज जी को मेरी श्रद्धांजलि। उनके निधन से देश ने एक दूरदर्शी और मुखर कारोबारी नेता खो दिया है।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments