scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशएलडीएफ ने निर्वाचन आयोग से केरल में एसआईआर के फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया

एलडीएफ ने निर्वाचन आयोग से केरल में एसआईआर के फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, दो नवंबर (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने रविवार को निर्वाचन आयोग से राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लागू करने के अपने फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया और मौजूदा मानदंडों को राज्य के लिए ‘‘अव्यावहारिक’’ बताया।

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सहयोगियों की यहां हुई एक बैठक के बाद, मोर्चे के संयोजक टी.पी. रामकृष्णन ने कहा कि गठबंधन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पांच नवंबर को राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लिए जाने वाले फैसले का समर्थन करने का फैसला किया है।

रामकृष्णन ने कहा कि एलडीएफ एसआईआर के कदम पर अपना कड़ा विरोध और आपत्ति दर्ज कराता रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य में यह संशोधन लागू नहीं किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग को यह समझना चाहिए कि एसआईआर लोगों को कैसे प्रभावित करता है। आयोग को इस मामले में समीक्षा करनी चाहिए।’’

एसआईआर को लेकर निर्वाचन आयोग पर ‘‘अवांछित जल्दबाजी’’ का आरोप लगाते हुए रामकृष्णन ने कहा कि इससे संबंधित मामला अभी भी उच्चतम न्यायालय में लंबित है, फिर भी आयोग फैसले का इंतजार करने को तैयार नहीं है।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments