scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशवकील पश्चिम बंगाल में आठ लोगों की मौत मामले में याचिका दायर करेंगे

वकील पश्चिम बंगाल में आठ लोगों की मौत मामले में याचिका दायर करेंगे

Text Size:

कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुरहाट के निकट आठ लोगों की मौत की न्यायिक जांच और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के लिए भाजपा समर्थक वकील बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।

अधिवक्ता तरुण ज्योति तिवारी ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने और नौ अन्य, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वकील प्रकोष्ठ से संबंधित हैं, ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर भारद्वाज की खंडपीठ के समक्ष घटना का उल्लेख किया और याचिका दायर करने की अनुमति मांगी।

उन्होंने कहा कि पीठ ने उन्हें अनुमति दे दी है और वे बुधवार को मामले को आगे बढ़ाएंगे।

तिवारी ने आरोप लगाया कि मंगलवार तड़के रामपुरहाट में कुछ मकानों में लगी आग में आठ लोगों की मृत्यु हो गयी।

यह घटना तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय पंचायत नेता की कथित हत्या के बाद हुई।

भाषा देवेंद्र अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments