scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशदिल्ली में वकीलों ने जिला अदालतों में हड़ताल निलंबित की

दिल्ली में वकीलों ने जिला अदालतों में हड़ताल निलंबित की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) नयी दिल्ली बार एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिनिधि से मुलाकात के बाद बृहस्पतिवार को जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल निलंबित करने की घोषणा की।

पुलिस को अदालतों में डिजिटल तरीके से साक्ष्य पेश करने करने की अनुमति देने वाली उपराज्यपाल द्वारा जारी की गई अधिसूचना के विरोध में वकील हड़ताल पर थे।

नयी दिल्ली बार एसोसिएशन (एनडीबीए) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि उपराज्यपाल द्वारा जारी 13 अगस्त की अधिसूचना के विरोध में निरंतर, अथक और मजबूत आंदोलन के दौरान आज केंद्रीय गृह मंत्री के प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई।’’

बयान में कहा गया, ‘‘यह अवगत कराया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह खुले मन से चिंताओं पर चर्चा करने, उनका समाधान करने के लिए बार के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।’’

एनडीबीए सचिव तरुण राणा ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त द्वारा एक बयान जारी कर स्पष्ट किया गया है कि अधिसूचना सभी हितधारकों की बात सुनने के बाद लागू होगी।

राणा ने कहा, ‘‘लिखित सकारात्मक प्रतिक्रिया के मद्देनजर, जारी आंदोलन, उपराज्यपाल भवन के समक्ष (शुक्रवार को) निर्धारित प्रदर्शन और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में काम से परहेज करने का आह्वान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा और विचार-विमर्श के अंतिम परिणाम तक निलंबित किया जा रहा है।’’

अधिसूचना के बाद, जिला अदालतों के वकील 22 अगस्त से हड़ताल पर थे।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments