scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमदेशलॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी की हत्या की जिम्मेदारी ली

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी की हत्या की जिम्मेदारी ली

गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पर दर्शन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पीड़ित बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल था और उसने गिरोह की पैसे की मांग को कथित तौर पर नजरअंदाज कर दिया था.

Text Size:

एबॉट्सफोर्ड: कनाडा के एबॉट्सफोर्ड में सोमवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) 68 वर्षीय भारतीय मूल के कारोबारी दर्शन सिंह सहसी की हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी वैंकूवर सन की रिपोर्ट में दी गई है.

एबॉट्सफोर्ड पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पेट्रोल अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पीड़ित को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वैंकूवर सन के अनुसार मामले की जांच शुरुआती चरण में है.

“पहले जवाब देने वाले दल के जीवनरक्षक प्रयासों के बावजूद व्यक्ति ने अपने घावों के कारण दम तोड़ दिया. फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और घटना से जुड़े पूरे हालात का पता लगाने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए गए हैं,” सार्जेंट पॉल वॉकर ने वैंकूवर सन को बताया.

पुलिस ने आगे कहा कि सहसी की गोली मारकर हत्या का संबंध दक्षिण एशियाई कारोबारी समुदाय को निशाना बनाने वाली उगाही से जुड़ी हिंसा की हालिया घटनाओं से नहीं लगता. जांचकर्ताओं का मानना है कि संदिग्ध शूटर अकेला था जब वह कार से उतरा और सहसी को गोली मार दी. जांचकर्ताओं ने घटना में शामिल एक सिल्वर टोयोटा कोरोला की सीसीटीवी तस्वीर भी जारी की है, जैसा कि वैंकूवर सन ने रिपोर्ट किया है.

इस बीच, कनाडा में रहने वाला गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है, ने बुधवार को दर्शन सिंह सहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली.

गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि पीड़ित एक बड़े ड्रग व्यापार में शामिल था और उसने गैंग की पैसे की मांग को नजरअंदाज किया था.

पोस्ट की सत्यता की जांच भारत और कनाडा की पुलिस एजेंसियां कर रही हैं और बिश्नोई नेटवर्क से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भी जांच की जा रही है.

पंजाबी पत्रकार गुरप्रीत सिंह सहोता ने दर्शन सिंह सहसी को “एक सौम्य व्यक्ति” बताया और कहा कि वह एबॉट्सफोर्ड के एक कारोबारी थे, जैसा कि वैंकूवर सन ने बताया है.

“वह बहुत सौम्य व्यक्ति थे. वह करोड़पति, मल्टीमिलियनेयर थे, लेकिन कभी दिखावा नहीं करते थे और हमेशा समुदाय की मदद करते थे,” सहोता ने वैंकूवर सन को बताया.


यह भी पढ़ें: जानिए, बिहार की जीविका दीदियों ने सरकार से मिले 10,000 रुपये कैसे खर्च किए


 

share & View comments