scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशपटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभयर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभयर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने टीईटी अभ्यर्थी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद घटना को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए इसके जांच का आदेश दिया है.

Text Size:

पटना: शहर के व्यस्ततम इलाके डाकबंगला चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभयर्थियों को नियंत्रित करने के पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज और पानी का बौछार किया.

टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन के दौरान हाथ में तिरंगा लिए एक व्यक्ति पर एक अधिकारी द्वारा लाठी बरसाने का वीडियो वायरल होने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस संबंध में पटना जिलाधिकारी से फोन पर बात की.

तेजस्वी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, ‘उन्होंने (तेजस्वी) पटना के जिलाधिकारी से फोन पर बात की. जिलाधिकारी ने पटना नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) और उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है. अपर समाहर्त्ता (एडीएम) ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत आयी थी? दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी.’

पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने टीईटी अभ्यर्थी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद घटना को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए इसके जांच का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने वीडियो वाली घटना की जांच करके दो दिनों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

बिहार में सत्ता में शामिल कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने इस प्रकरण की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, ‘किसी भी लोकतंत्र में ऐसी तस्वीर स्वीकार नहीं की जानी चाहिए. युवा रोजगार मांगेंगे और इसके लिए वो प्रदर्शन भी करेंगे. यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. निहत्थे युवक पर लाठियां बरसाना बर्बरता है.’

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: सुधारों में सुस्ती पर खीज आए तो ‘बे-कसूर’ सजायाफ्ता IAS अधिकारी एचसी गुप्ता को याद करें


share & View comments