मुंबई, 6 फरवरी (भाषा) सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का गोवा से गहरा रिश्ता था। उनके पिता और दादा इसी तटवर्ती राज्य के मंगेशी गांव से थे और भगवान मंगेश उनके परिवार के कुल देवता हैं। यही कारण है कि परिवार ने ‘मंगेशकर’ उपनाम रख लिया।
लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर संगीतकार और मंच कलाकार थे। दीनानाथ, मंगेशी निवासी गणेशभट भीकाजी अभिषेकी और येसुबाई राणे के पुत्र थे।
वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘लता: सुर गाथा’में यतींद्र मिश्रा लिखते हैं कि दीनानाथ मंगेशकर का मूल नाम दीनानाथ अभिषेकी था। मिश्रा के अनुसार दीनानाथ गांव और देवता के साथ संपर्क बनाने के लिए परिवार का नाम ‘मंगेशकर’ रखना चाहते थे। इस उपनाम को उनकी सबसे बड़ी संतान लता ने अपनी बेजोड़ प्रतिभा से दुनियाभर में प्रसिद्ध कर दिया।
भाषा संतोष सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.