scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशलता मंगेशकर का निधन हर किसी का व्यक्तिगत नुकसान है : अनुराग ठाकुर

लता मंगेशकर का निधन हर किसी का व्यक्तिगत नुकसान है : अनुराग ठाकुर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हर किसी का व्यक्तिगत नुकसान है और उनकी आवाज अमर रहेगी।

लता (92) के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उनका निधन हो गया।

ठाकुर ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञाी लता जी का निधन ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है। उनका जाना हर किसी का व्यक्तिगत नुकसान है। निजी तौर पर वह मेरी सबसे पसंदीदा गायिका थीं, जिन्होंने उम्र के हर पड़ाव पर अपने गायन से मुझ जैसे अनगिनत लोगों को प्रभावित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लता जी के अंदर की भारतीयता उनके संगीत में झलकती थी, उनके जैसा व्यक्तित्व का अवतरण सदियों में होता है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘उनकी आवाज अमर रहेगी…हमारे त्योहारों में, हमारे संस्कारों में, हमारे शुभ कार्यों में, हमारी सीमाओं पर, हमारी वंदना में, हमारी आराधना में, भावों की अभिव्यक्ति में…हर जगह, सर्वत्र। आपके स्वर से यह देश सदा गुंजायमान रहेगा लता जी। भवभीनी श्रद्धांजलि।’’

लता के, कोराना वायरस के हल्के लक्षणों के साथ संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी। उन्हें आठ जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती किया गया था।

भाषा

सुभाष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments