नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को मुंबई में पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिला.
यह पुरस्कार महान गायक की स्मृति और सम्मान में स्थापित किया गया है, जिनका इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
Humbled to join the 1st Lata Deenanath Mangeshkar Award ceremony. https://t.co/p7Za5tmNLd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2022
पीएम मोदी ने उषा मंगेशकर, आशा भोंसले, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य की उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किया.
पीएम ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, ‘लता दीदी मेरी बड़ी बहन की तरह थीं. वह मां सरस्वती की अवतार थीं. संगीत राष्ट्र भक्ति सिखाता है. उनकी आवाज ने देशभक्ति को प्रेरित किया- ऐ मेरे वतन के लोगो.’
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा था कि यह पुरस्कार हर साल उस व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने ‘हमारे देश, उसके लोगों और हमारे समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है.’
यह भी पढ़ें : रेप के बाद सो जाना भारतीय नारी को शोभा नहीं देता- अग्रिम ज़मानत देते हुए हाईकोर्ट की टिप्पणी