इंदौर (मध्यप्रदेश), छह फरवरी (भाषा) लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को कहा कि महान गायिका ने समूचे विश्व में भारत का स्वर मुखर किया।
महाजन ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मंगेशकर ने पूरे विश्व में भारत का स्वर मुखर किया।’’ उन्होंने मंगेशकर की जीवटता को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मंगेशकर वेंटिलेटर (जीवन रक्षक तंत्र) पर आती-जाती रहीं। वह अपनी आखिरी सांस तक संघर्ष करती रहीं।’’
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इंदौर में जन्मीं मंगेशकर के मधुर गायन में स्थानीय लोग अपने शहर की खुशबू महसूस करते हैं।
इस बीच, मध्यप्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,‘‘इंदौर में जन्मीं इस अद्भुत गायिका के गाए गाने आज भी जन-जन की जुबान पर हैं और हमेशा रहेंगे।’’
ठाकुर ने कहा कि मंगेशकर का गायन देश और काल की सीमाओं से परे है।
इंदौर में 28 सितंबर 1929 को जन्मीं मंगेशकर का मुंबई के एक अस्पताल में रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।
भाषा हर्ष
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.