scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लता मंगेशकर अस्पताल में हुईं थी भर्ती

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लता मंगेशकर अस्पताल में हुईं थी भर्ती

लता मंगेशकर को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.

Text Size:

मुंबई: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि अस्पताल के एक सूत्र ने बताया था कि, ‘उन्हें तड़के दो बजे अस्पताल लाया गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में हैं.’

केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

share & View comments