मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में वैष्णोदेवी के छह तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात यहां लाये गये। उनकी हाल में वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन में मृत्यु हो गई थी।
उनके पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात यहां लाये गये और शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल, मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र मलिक, बिजनौर से लोकसभा सदस्य चंदन सिंह चौहान, वरिष्ठ सपा नेता कादिर राणा और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सांसद कादिर राणा भी रामपुरी इलाके में इन तीर्थयात्रियों के अंतिम संस्कार में पहुंचे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भूस्खलन में जान गंवाने वाले छह तीर्थयात्रियों में रामवीरी (48), अंजलि (22), ममता देवी (45), आकांक्षा (23) और दो नाबालिग भाई अनंत (9) और दीपेश (8) शामिल हैं, जो मुजफ्फरनगर के रामपुरी इलाके के निवासी थे।
इससे पहले अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर भूस्खलन होने से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी और उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए थे।
इस तीर्थयात्री के चाचा बाबूराम के अनुसार मंगलवार को कार्तिक कश्यप (22) मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों के एक समूह का हिस्सा था और भूस्खलन में उसकी मौत हो गयी। उसके पिता मिंटू कश्यप समेत उनके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
अब तक मुजफ्फरनगर जिले के सात लोग भूस्खलन में अपनी जान गंवा चुके हैं।
मंगलवार को कटरा क्षेत्र की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुंवारी में वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में बादल फटने से हुए भूस्खलन में लगभग 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इस दुखद घटना में बीस अन्य घायल भी हुए।
भाषा स जफर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.