scorecardresearch
Thursday, 23 May, 2024
होमदेशसिक्किम में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, करीब 100 मकान क्षतिग्रस्त

सिक्किम में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, करीब 100 मकान क्षतिग्रस्त

Text Size:

गंगटोक, 19 जून (भाषा) पश्चिम सिक्किम में भारी बारिश के कारण कई बार भूस्खलन होने की वजह से कम से कम 100 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई पुल बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बारिश के कारण कॉलेज खोला वेली के ऊपरी इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे सबसे अधिक नुकसान सिम्फोक में हुआ और वहां एक बड़ा पुल बह गया।

उन्होंने बताया कि ग्यालशिंग जिले के अंतर्गत डेंटम उपमंडल में भी भूस्खलन के कारण कई मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।

भूस्खलन के कारण खेत और पशुधन भी प्रभावित हुए।

अधिकारियों ने बताया कि लोअर सपुंग में कॉलेज खोला पर बना पुल भूस्खलन के कारण बह गया।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराई है और सड़कों एवं पुलों की मरम्मत का काम जारी है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments