scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमदेशजंगल में लगी आग के कारण नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंगों में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

जंगल में लगी आग के कारण नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंगों में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मेंढर/जम्मू, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जंगल में लगी आग के कारण कम से कम तीन बारूदी सुरंगों में रविवार को विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर में सीमा पर बाड़ के आगे बेहरूटी जंगल में शाम करीब चार बजे आग लग गयी और कुछ बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोटों की आवाज इलाके में कुछ दूर तक गूंजी, हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments