scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशमोदी सरकार के पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती को कांग्रेस ने जुमला तो लालू ने बताया नाटक

मोदी सरकार के पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती को कांग्रेस ने जुमला तो लालू ने बताया नाटक

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने ट्वीट किया है कि देश में 14 सीटों पर उपचुनाव हारते ही पेट्रोल और डीजल के रेट को क्रमशः ₹5 और ₹10 घटाना भी प्रधानमंत्री का दिवाली का तोहफा हो गया है? हे राम! हद है …'

Text Size:

नई दिल्ली: दिवाली पर पेट्रोल डीजल के दामों में मोदी सरकार की कटौती को लेकर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे उपचुनाव में मोदी सरकार की हार से जोड़ा है और इसे जुमला करार दिया है, वहीं बिहार के आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने इसे नाटक और बोगस बताया है और इनके दाम 50 रुपये कम करने की मांग की है.

लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने 5 रुपये घटाने(पेट्रोल पर) का जो नाटक किया है, ये बोगस है. 50 रुपये कम करो. इससे कोई राहत नहीं मिलेगी, कुछ दिनों बाद फिर बढ़ा देंगे.’

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने ट्वीट किया है, ‘पेट्रोल और डीज़ल के दाम साल 2021 में ₹28 व ₹26 प्रति लीटर बढ़ाओ और फिर ₹5 व ₹10 प्रति लीटर घटा दिवाली गिफ़्ट कहलवाओ !’

उन्होंने लगातार ट्वीट में लिखा है, ‘प्यारे देशवासियों, मोदीनॉमिक्स के जुमले समझिए ! इस साल 2021 में पेट्रोल को ₹28 और डीजल के दाम ₹26 बढाए. देश में 14 सीटों पर उपचुनाव हारते ही पेट्रोल और डीजल के रेट को क्रमशः ₹5 और ₹10 घटाना भी प्रधानमंत्री का दिवाली का तोहफा हो गया है ? हे राम! हद है …’

‘कांग्रेस सरकार- पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹9.48/लीटर डीजल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹3.56/लीटर मोदी सरकार- पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹32.90-5.00′ = ₹27.90/लीटर डीजल पर एक्साइज ड्यूटी – ₹31.80-₹10.00= ₹21.80/लीटर मोदी जी, जुमले नहीं चलेंगे, जो आपने बढ़ाया, वो सारा घटाओ.’

सुरजेवाला ने कहा, ‘टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक़ सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई. प्रजातंत्र में ‘वोट की चोट’ से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया. याद करें- मई 2014 में पेट्रोल ₹71.41 व डीजल ₹55.49 था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर/बैरल था.. आज कच्चा तेल $82 बैरल है.. 2014 के बराबर क़ीमत कब होगी?’

वहीं कांग्रेस नेता और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने हैशटैग प्रेट्रोलडीजलप्राइस के साथ ट्वीट किया है, ‘ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है.’

वहीं पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी की मोदी सरकार की कटौती के बाद राज्यों में ईंधन के दामों को घटा दिया है. केंद्र सरकार के अपील के बाद कई भाजपा शासित राज्यों ने ईंधन पर वैट कम करने की घोषणा की है.

पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों को तेल पर वैट कम करके इस उत्सव में शामिल होना चाहिए.’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12 रुपये की कटौती की जाएगी.

 

हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है, इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार. पेट्रोल और डीज़ल पर टैक्स(VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी.’

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा, ‘मणिपुर की सरकार तत्काल प्रभाव से पेट्रोल-डीजल पर लगाए जा रहे वैट में 7 रुपये की कटौती करेगी.’

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी पेट्रोल-डीजल पर तत्काल प्रभाव से 7 रुपये की वैट में कटौती की घोषणा की है.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 7 रुपये की कमी करने की घोषणा की है.

गौरतलब है मोदी सरकार ने एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दिवाली पर राहत दी है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती की घोषणा की है, इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 6.07 रुपये कमी हुई जिससे यह घटकर 103.97 रुपये हो गया है. वहीं इससे पहले इसकी कीमत 110.04 रुपये थी. इसी तरह डीजल की कीमत भी 11.75 रुपये कम हुई है, जिसके बाद इसका दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले इसकी कीमत 98.42 रुपये थी.

 

share & View comments