scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसिंगापुर से भारत लौटे लालू यादव, बेटी रोहिणी आचार्य ने की अपील, ‘अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा’

सिंगापुर से भारत लौटे लालू यादव, बेटी रोहिणी आचार्य ने की अपील, ‘अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा’

आरजेडी सुप्रीमो बीते शनिवार शाम को सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक उनका स्वास्थ्य अब ठीक है. बीते 5 दिसंबर को उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. अभी वह कुछ दिनों तक दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के साथ रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव लगभग ढाई महीने बाद सिंगापुर से इलाज कराकर वापस भारत लौट गए हैं. कल शाम लालू प्रसाद यादव दिल्ली पहुंचे. हवाईअड्डे पर लालू यादव से साथ उनकी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार भी थे. लालू अभी बिहार नहीं जाएंगे, अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में ही अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ रहेंगे.

राजद सुप्रीमों के दिल्ली पहुंचने पर हवाईअड्डे पर उनके समर्थक और पार्टी के नेता मौजूद थे. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें लोगों के संपर्क में कम आने की सलाह दी है जिसके कारण लालू के परिवार वाले लोगों को उनके आस-पास आने से मना कर रहे थे.

पूर्व मुख्यमंत्री का किडनी ट्रांसप्लांट बीते 5 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ था. लालू को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की थी. डॉक्टरों के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू अब स्वस्थ्य हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान लालू यादव का पूरा परिवार सिंगापुर में मौजूद था.

बेटी ने की ख्याल रखने की अपील

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर से भारत भेजने से पहले ट्वीट कर लोगों से लालू प्रसाद का ख्याल रखने की अपील की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ कर आप सब के बीच भेज रही हूँ.अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा.’

इससे पहले भी रोहिणी ने ट्वीट कर लोगों से उनके सेहत का ध्यान रखने की विनती की थी. उन्होंने लिखा था, ‘करबद्ध निवेदन है आप सबसे, बस इतनी विनती स्वीकार करें. एक बिटिया के तप को, ना जाने देना व्यर्थ कभी. मेरे पापा की सेहत का, ख्याल रखना आप लोग सभी.’

बता दें कि रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद की दूसरी बेटी हैं. लालू प्रसाद की कुछ छह बेटियां हैं. रोहिणी आचार्य का जन्म पटना में जून 1979 को हुआ था. रोहिणी की शुरुआती पढ़ाई पटना में हुई लेकिन बाद में उन्होंने जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की. 24 मई 2002 को समरेश सिंह से हुई, जो सिंगापुर में इंजीनियर है. शादी के बाद रोहिणी अपने पति के साथ सिंगापुर में ही शिफ्ट हो गई.


यह भी पढ़ें: हरियाणा ने दो साल तक खाली पड़े पदों को खत्म किया, विपक्ष और यूनियनों ने पूछा-‘बेरोजगारी का क्या’


 

share & View comments