scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशलक्षद्वीप प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर 17 निर्जन द्वीपों में प्रवेश पर रोक लगाई

लक्षद्वीप प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर 17 निर्जन द्वीपों में प्रवेश पर रोक लगाई

Text Size:

कवरत्ती, 30 दिसंबर (भाषा) लक्षद्वीप प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा और लोक सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए 17 निर्जन द्वीपों में पूर्व अनुमति के बिना प्रवेश पर रोक लगा दी है।

लक्षद्वीप के जिलाधिकारी ने अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) की पूर्व अनुमति के बिना 17 निर्जन द्वीपों में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया। उन्होंने इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत यह घोषणा की है।

प्रशासन द्वारा 28 दिसंबर को किया गया फैसला निर्जन द्वीपों से आतंकी या तस्करी गतिविधियों को रोकने के लिए किया गया है। उन द्वीपों पर मजदूरों के लिए अस्थायी ढांचे बने हुए हैं।

प्रशासन ने आशंकाओं जताई है कि मजदूरों के साथ ऐसे लोग भी वहां पहुंच सकते हैं जो अवैध, असामाजिक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments