scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशलखीमपुर खीरी कांड: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा

लखीमपुर खीरी कांड: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आशीष को भेजे गए समन में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं है.

Text Size:

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने गुरूवार को बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.


यह भी पढ़ें:‘कल तक मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो धरने पर बैठूंगा’, लखीमपुरखीरी रवाना होने से पहले बोले सिद्धू


उन्होंने बताया कि अगर आशीष पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो इसके लिए क़ानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आशीष को भेजे गए समन में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में एसयूवी से कुचलने की घटना और वहां हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी हैं.


यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामले में कोर्ट ने UP सरकार से पूछा सवाल, कहा- क्या आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं?


 

share & View comments