scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशऑक्सीजन की कमी से टूट रही सांसे, दिल्ली के जयपुर गोल्डन में 20 और पंजाब के अमृतसर में 6 मरीजों की मौत

ऑक्सीजन की कमी से टूट रही सांसे, दिल्ली के जयपुर गोल्डन में 20 और पंजाब के अमृतसर में 6 मरीजों की मौत

जयपुर गोल्डन अस्पताल के डी के बालुजा ने कहा,' हमारे पास ऑक्सीजन सिर्फ आधे घंटे की बचा है और 200 से अधिक लोगों की जिंदगी खतरे में बनी हुई है.जिनमें से 80 प्रतिशत ऑक्सीजन पर हैं तथा 35 आईसीयू में हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल शुक्रवार शाम 20 मरीजों की मौत हो गई है जबकि अभी भी 200 कोविड मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है.

जयपुर गोल्डन अस्पताल के डी के बालुजा ने कहा,’ हमारे पास ऑक्सीजन सिर्फ आधे घंटे की बचा है और 200 से अधिक लोगों की जिंदगी खतरे में बनी हुई है.जिनमें से 80 प्रतिशत ऑक्सीजन पर हैं तथा 35 आईसीयू में हैं.हमलोग पिछली रात ऑक्सीजन की कमी से 20 कोविड मरीजों की जान नहीं बचा सके हैं.’

अस्पताल में कोरोना के करीब 215 मरीज भर्ती है जिसमें से कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. आज भी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत है और कई मरीजों की जान पर खतरा बना हुआ है.

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डी के बलूजा ने बताया, ‘भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है.’

उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती हैं और उनके पास 10 बजकर 45 मिनट पर केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन शेष थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कई घंटों की देरी के बाद अस्पताल को ऑक्सीजन की अंतिम रिफिल मध्यरात्रि में प्राप्त हुई थी.

सरकार से किसी तरह की मदद मिली है, यह पूछे जाने पर चिकित्सा निदेशक ने कहा, ‘किसी ने भी कोई वादा नहीं किया है. हर कोई कह रहा है कि हम भरसक कोशिश कर रहे हैं.’

दिल्ली से पंजाब तक बिहार से महाराष्ट्र तक राज्य कोविड मरीजों के इलाज के लिए प्रमुख ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में शुक्रवार शाम जहां 20 मरीजों की ऑक्सीजन की किल्लत से मौत हो गई है वहीं पंजाब अमृतसर से भी खबर है कि वहां भी ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत हो गई है.

अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेरा ने दिप्रिंट को बताया, ‘ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के बाद अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में कम से कम छह मरीजों के मरने की आशंका है. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरी टीम अस्पताल में है.’

पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की कमी से पूरा देश जूझ रहा है. इसी बीच दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने भी एसओएस जारी कर ऑक्सीजन के खत्म होने की सूचना दी थी जिसके कुछ ही देर बाद जीवन रक्षक गैर की आपूर्ति की गई.

दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की.

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के कार्यकारी निदेशक सुधांशु वैंकट ने बताया कि अस्पताल में सुबह करीब नौ बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी.

उन्होंने बताया, ‘अभी-अभी, दिल्ली सरकार की ओर से हमारे यहां ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की गई है. यह करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी. हमारे यहां का आपूर्तिकर्ता फोन का जवाब नहीं दे रहा है.’

अस्पताल में करीब 350 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 265 कोरोनावायरस से पीड़ित हैं तथा 30 मरीज आईसीयू में हैं.

बत्रा अस्पताल के एमडी डॉ एससीएल गुप्ता ने बताया कि, ’12 घंटे पहले गुजारिश करने के बाद हमें सिर्फ 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है, हमारी प्रतिदिन की खपत 8000 लीटर की है. ‘

गुप्ता ने आगे कहा कि हमारे अस्पताल में 350 मरीज हैं, कोविड के मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन प्रमुख है लेकिन यही हालात रहे तो कब क्या होगा हम नहीं कह सकते.’


यह भी पढ़ें: ‘मैं क्या करूं, किससे बात करूं’ ऑक्सीजन क्राइसिस से परेशान केजरीवाल ने PM मोदी के सामने जोड़े हाथ


 

share & View comments