मैसुरु, 26 अगस्त (भाषा) लोक निर्माण कार्यों में 40 प्रतिशत कमीशन लिये जाने के ठेकेदारों के आरोपों के बीच जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को उनसे अनुरोध किया कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए छह महीने तक सरकारी निविदाओं का बहिष्कार करें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों राष्ट्रीय दल ‘प्रतिशत के कारोबार’ में लगे हैं और चुनावों तथा पार्टियों के खर्चों के लिए इस धन का इस्तेमाल किया जाता है।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं ठेकेदारों के संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि छह महीने तक सरकारी निविदाओं का बहिष्कार करें। देखें क्या होता है। आपको यह व्यवस्था (कमीशन) बंद करनी चाहिए क्योंकि यह राज्य की जनता के साथ धोखाधड़ी के समान है और आपकी अपनी जिंदगी तबाह कर रहा है।’’
ठेकेदारों के संघ ने 40 प्रतिशत कमीशन लिये जाने के अपने आरोप को दोहराते हुए बुधवार को कहा था कि वह मामले में स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग जारी रखेगा।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.