scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधउन्नाव रेप कांड : सभी केस यूपी से दिल्ली ट्रांसफर, 45 दिन में सुनवाई पूरी करनी होगी

उन्नाव रेप कांड : सभी केस यूपी से दिल्ली ट्रांसफर, 45 दिन में सुनवाई पूरी करनी होगी

रेप पीड़िता सड़क हादसे में घायल हो गई थी. जिसके बाद से ही भाजपा पर दबाव है, इसी को देखते हुए पार्टी ने सेंगर को बाहर का रास्ता दिखाया है.

Text Size:

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में सुनवाई करते हुए पूरे मामले को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. साथ ही केस में रोजाना सुनवाई करने को कहा है. सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि मामले में 45 दिन में सुनवाई पूरी करनी होगी.

उन्नाव रेप केस: चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हम हम पीड़िता, उसके वकील, पीड़िता की मां, चार भाई-बहनों, उसके चाचा और परिवार के सदस्यों को उन्नाव में संरक्षण और सुरक्षा देने आदेश देते हैं.

उन्नाव रेप केस: सीजेआई का कहना है, ‘हमने पीड़िता को अंतरिम मुआवजे के सवाल पर भी विचार किया है, एक अंतरिम उपाय के रूप में हम यूपी सरकार को पीड़ित को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश देते हैं.

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सिडेंट मामले में चीफ जस्टिस ने कहा, ‘मामले में 7 दिन में कार्यवाही पूरी की जाय, हालांकि, अपवाद के रूप में, सीबीआई को एक और सप्ताह लग सकता है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में जांच एक पखवाड़े से आगे नहीं बढ़ेगी.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि रेप केस उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर होना चाहिए. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सॉलिसिटर जनरल से कहा था कि वह इस मामले को लेकर सीबीआई डायरेक्टर के साथ बात करें. सीबीआई और उत्तर प्रदेश की सरकार से उन्नाव मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी और 2 बजे मामले पर फैसला आना था.

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब उन्नाव रेप और एक्सीडेंट का मामला अब उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, अदालत ने कहा है कि जो भी अधिकारी इस मामले से जुड़ा हुआ है उसे 11 बजे अदालत में पेश होना होगा. जिसे मामले से जुड़ी पूरी जानकारी देनी होगी. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस केस को अब उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करेंगे.

सॉलिसिटर जनरल टी मेहता ने सीजेआई को बताया कि उन्होंने सीबीआई के निदेशकों के साथ बात की है, जो इस मामले की जांच लखनऊ में कर रहे हैं और उनके लिए दिल्ली में रात 12 बजे तक संभव नहीं होगा, जब उन्होंने पूछा कि क्या इसे कल किया जा सकता है, सीजेआई ने कल के लिए मामले को स्थगित करने से इनकार कर दिया.

वहीं इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा योगी सरकार मामले में आरोपी के बचाव में लगी है. क्या यह न्याय है, क्या सीएम आदित्यनाथ इसमें दोषी नहीं है? सीबीआई मामले को देख रही है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है. मामला भारत के मुख्य न्यायधीश के पास है. हमें उम्मीद है कि चीफ जस्टिस इस पर ध्यान देंगे और न्याय होगा.

share & View comments