त्रिशूर (केरल), 10 अगस्त (भाषा) केरल छात्र संघ (केएसयू) के एक नेता ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी कुछ समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र समेत जिले के लोगों के लिए ‘पहुंच से बाहर’ हैं और रविवार को नेता ने गोपी की ‘गुमशुदगी’ के लिए पुलिस में शिकायत पत्र दिया।
केएसयू कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन है।
केएसयू नेता गोकुल गुरुवायूर ने आरोप लगाया कि त्रिशूर लोकसभा सीट से सांसद गोपी पिछले तीन महीने से अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आए हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ में राज्य की दो कैथोलिक नन की हाल ही में हुई गिरफ्तारी पर एक शब्द भी नहीं कहा है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भले ही गोपी ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान पूरी तरह से ईसाई वोट बैंक पर ध्यान केंद्रित किया था और समुदाय के वोट पाने के लिए एक चर्च में सोने का मुकुट भेंट किया था, लेकिन जब भाजपा शासित राज्य में नन को अपमान और गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा तो वह चुप रहे।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिशूर निगम के तहत क्रियान्वित, केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना के उद्घाटन के लिए जब यहां के प्राधिकारियों ने गोपी से संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
केएसयू नेता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री न केवल निर्वाचन क्षेत्र के आम लोगों के लिए पहुंच से बाहर रहे, बल्कि राज्य में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी उन तक नहीं पहुंच पाते।
गोकुल ने बताया कि उन्होंने आज सुबह पूर्वी पुलिस को मेल के माध्यम से गुमशुदगी की शिकायत भेज दी है और सोमवार को थाने में जाकर इसकी एक प्रति भी जमा करेंगे।
नेता ने कहा कि केएसयू सोमवार से जिले में पोस्टर अभियान भी शुरू करेगा जिसमें ‘लापता केंद्रीय मंत्री’ का पता लगाने की मांग की जाएगी।
केएसयू नेता द्वारा पुलिस में शिकायत ऐसे समय में की गई है जब कुछ दिन पहले ही सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी और यहां के एक प्रमुख कैथोलिक पादरी ने नन के मुद्दे पर गोपी की चुप्पी का हवाला देते हुए उन पर कटाक्ष किया था।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.