scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशकेएसआरटीसी बस चालक फंदे से लटका मिला

केएसआरटीसी बस चालक फंदे से लटका मिला

Text Size:

त्रिशूर (केरल), 14 दिसंबर (भाषा) केरल के त्रिशूर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस का चालक रविवार को फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया और वहां से चला गया।

मृतक की पहचान बाबू (45) के रूप में हुई, जो पलक्कड़ जिले के चथमंगलम का निवासी था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बाबू शनिवार दोपहर को केएसआरटीसी की एर्नाकुलम से पलक्कड़ के बीच एक बस चला रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब बस पालियेक्कारा टोल प्लाजा के पास पहुंची, तो चालक ने वाहन को कथित तौर पर सड़क किनारे खड़ा किया, परिचालक को चाबियां सौंपी और स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए बस से नीचे उतर गया।

पुलिस ने बताया कि परिचालक और कुछ यात्रियों ने बाबू को पास के एक पुल की ओर भागते देखा और उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे पकड़ नहीं पाए।

बाद में यात्रियों को दूसरी बस में स्थानांतरित कर दिया गया और वाहन को पास के एक डिपो में ले जाया गया।

घटना के बाद, पुलिस ने एक तलाश अभियान शुरू किया और बाबू का मोबाइल फोन पुल के पास से बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि उसका शव पुल के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा राखी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments