scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशकोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वालों की दैनिक संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक

कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वालों की दैनिक संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक

Text Size:

ईटानगर, 29 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में संक्रमित हुए 515 और लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए, जबकि इस दौरान संक्रमण के 380 नए मामले सामने आए।

इस बीच, पुडुचेरी में 855 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 1,59,824 हो गई।

अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,627 हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 455 नए मामले सामने आए थे।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जम्पा ने बताया कि अभी तक कुल 58,145 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और लोगों के स्वस्थ होने की दर 94.35 प्रतिशत है।

जम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 285 है।

इस बीच, पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 855 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 1,59,824 हो गई। पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,923 तक पहुंच गई है।

भाषा

सिम्मी शाहिद

शाहिद

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments