scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोविड-19: तेलंगाना सरकार घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों का पता लगाएगी

कोविड-19: तेलंगाना सरकार घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों का पता लगाएगी

Text Size:

हैदराबाद/अमरावती, 20 जनवरी (भाषा) तेलंगाना सरकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के उपायों के तहत शुक्रवार से घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों का पता लगाएगी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि इस सर्वेक्षण के जरिए बुखार व अन्य रोगों से पीड़ित लोगों का पता लगा कर वायरस के प्रसार की रोकथाम करने में मदद मिलेगी।

वहीं, पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सुबह नौ बजे तक कोविड के 12,615 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 50,000 को पार कर गई है। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments