भुवनेश्वर/पुडुचेरी, 28 जनवरी (भाषा) ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,057 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 844 कम हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि संक्रमितों की कुल संख्या 12,36,226 हो गई है। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8,560 तक पहुंच गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 5,901 मामले सामने आए थे और आठ रोगियों की मौत हुई थी।
ओडिशा में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 64,217 है। 11,63,396 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,271 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,969 हो गई। इसे अलावा पांच रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,921 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भाषा जोहेब शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.