तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 11 फरवरी (भाषा) केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 16,012 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,81,063 हो गई है।
इससे पहले केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,420 नये मामले सामने आए थे।
केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 431 मरीजों की मौत दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 61,626 हो गई। मौत के नये मामलों में 251 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 214 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 27 मरीजों की मौत हुई।
विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 43,087 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 61,13,257 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,05,410 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 2,732 नये मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,933 जबकि कोट्टयम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,502 नये मामले दर्ज किए गए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 80,089 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 3,57,327 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 7,238 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,166 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,11,133 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,688 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,632 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22,64,032 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 32,413 हो गई है।
पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 256 नये मामले सामने आए। चित्तूर, गुंटूर, कृष्णा, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।
इस बीच, ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,572 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,74,575 हो गयी। संक्रमण के नये मरीजों में 309 बच्चे भी हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,838 हो गयी है।
खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 233 नये मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। राज्य में 68,239 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 2.3 प्रतिशत है। जाजपुर में एक छह साल के लड़के सहित चार मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जबकि भुवनेश्वर, बालासोर और केंद्रपाड़ा में तीन-तीन मरीजों की मौत दर्ज की गईं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अभी 14,253 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,51,431 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 3,279 मरीज ठीक हुये।
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.