scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशगोवा में डाक सेवा भर्ती के लिए कोंकणी अनिवार्य: सावंत

गोवा में डाक सेवा भर्ती के लिए कोंकणी अनिवार्य: सावंत

Text Size:

पणजी, आठ अक्टूबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि डाक विभाग ने राज्य में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कोंकणी भाषा में दक्षता अनिवार्य कर दी है।

सावंत ने गोवा क्षेत्र के डाक सेवा निदेशक रमेश पाटिल से मुलाकात की और उन्हें डाक विभाग द्वारा जीडीएस भर्ती शर्तों में संशोधन की मंजूरी के बारे जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘संशोधित नीति के तहत, गोवा में जीडीएस पदों के लिए आवेदकों के लिए कोंकणी में दक्षता अनिवार्य कर दी गई है। भर्ती के लिए कोंकणी और मराठी को स्थानीय भाषा के रूप में मान्यता दी गई है।’

उन्होंने बताया, दसवीं कक्षा तक कोंकणी या मराठी पढ़ने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। हालांकि, मराठी माध्यम से पढ़ाई करने वालों को भी कोंकणी में दक्षता दिखानी होगी।

सावंत ने कहा कि इस बदलाव से गोवावासियों को भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे और राज्यभर में डाक सेवा प्रणाली मजबूत होगी।

भाषा तान्या देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments