scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशकोंकण रेलवे की पहली ‘रो-रो कार’ ट्रेन गोवा पहुंची

कोंकण रेलवे की पहली ‘रो-रो कार’ ट्रेन गोवा पहुंची

Text Size:

पणजी, 24 अगस्त (भाषा) निजी कारों के लिए कोंकण रेलवे की विशेष ‘रोल ऑन-रोल ऑफ’ (रो-रो) ट्रेन महाराष्ट्र से अपनी पहली यात्रा पूरी करते हुए रविवार तड़के गोवा पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल)’ ने महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा क्षेत्र में गणेश महोत्सव सीजन से पहले यात्रा को आसान बनाने के लिए निजी कारों और उनके यात्रियों के लिए यह विशेष सेवा शुरू की है।

केआरसीएल के उप महाप्रबंधक बबन घाटगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि चार कारों को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में कंकावली के पास नंदगांव में उतारा गया जबकि एक को दक्षिण गोवा के वेरना में उतारा गया।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन परिवारों के लिए बिल्कुल यादगार थी जिन्होंने अपनी कारों के साथ यह सफर पूरा किया।

घाटगे ने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए अधिक लोगों को इस सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए।

शनिवार को 10 डिब्बों और दो यात्री डिब्बों वाली ‘रो-रो कार’ ट्रेन पांच डिब्बों एवं 19 यात्रियों को लेकर रायगढ़ जिले के कोलाड स्टेशन से अपराह्न 3.40 बजे रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि इस सेवा के तहत एक समर्पित वातानुकूलित (एसी) कोच और एक ‘सेकेंड सीटिंग कोच’ उपलब्ध कराया गया है, जिससे यात्रियों को आराम मिले और उनकी गाड़ियां सुरक्षित रूप से ट्रेन में रखी जाएं।

घाटगे ने कहा कि अगली यात्रा का निर्णय लोगों की प्रतिक्रिया और सुविधा के प्रति उनकी राय के आधार पर लिया जाएगा।

कोंकण रेलवे ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि 11 सितंबर तक सभी अधिसूचित ‘रो-रो कार’ परिवहन सेवा यात्राओं के लिए, यात्रा के दिन को छोड़कर, यात्रा की तारीख से पहले तीन दिन शाम पांच बजे तक पंजीकरण स्वीकार किए जाते हैं।

कोंकण रेलवे के मुताबिक कोलाड से वेरना तक के लिए वाहन चालकों को प्रति गाड़ी 7,875 रुपये और कोलाड से नंदगांव तक की यात्रा के लिए 5,460 रुपये का भुगतान करना होगा।

भाषा रवि कांत रवि कांत राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments