scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशजेएनयू हिंसा में कथित हमलावर कोमल शर्मा एक टीवी चैनल के खिलाफ पहुंची महिला आयोग

जेएनयू हिंसा में कथित हमलावर कोमल शर्मा एक टीवी चैनल के खिलाफ पहुंची महिला आयोग

शर्मा का आरोप है कि जेएनयू में हुए हमले को लेकर चैनल ने उन्हें कथित तौर पर एक आरोपी के रूप में पेश करके बदनाम किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा कोमल शर्मा ने एक चैनल के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

शर्मा का आरोप है कि जेएनयू में हुए हमले को लेकर चैनल ने उन्हें कथित तौर पर एक आरोपी के रूप में पेश करके बदनाम किया है.

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत की है कि जेएनयू में पांच जनवरी की हिंसा के मामले में उनका नाम गलत तरीके से शामिल किया गया है और संबंधित टीवी चैनल ने इस पर प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण के लिए उनसे संपर्क भी नहीं किया.

उसने आयोग से इस मामले पर गौर करने का आग्रह किया है.

शर्मा की पहचान कथित तौर पर पुलिस ने उस नकाबपोश लड़की के रूप में की है जो चेक वाला शर्ट पहने हुए थी और हल्के नीले रंग के स्कार्फ से अपना चेहरा ढके हुए थी. उसके हाथ में एक लाठी भी थी. यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

पुलिस ने बताया कि शर्मा का फोन शनिवार की रात से ही बंद है.

share & View comments