कोलकाता, तीन मई (भाषा) कोलकाता मेट्रो ‘पर्पल लाइन’ पर और ट्रेन चलाएगी, जिससे दो सेवाओं के बीच का अंतराल 50 मिनट से घटकर 22 मिनट रह जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘पर्पल लाइन’ वर्तमान में शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में जोका और माझेरहाट के बीच चालू है। माझेरहाट से एस्प्लानेड तक निर्माण कार्य जारी है, जहां यह ‘ब्लू लाइन’ और ‘ग्रीन लाइन’ से जुड़कर मेट्रो नेटवर्क के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से जोका-माझेरहाट खंड पर 22 मिनट के अंतराल पर कुल 40 सेवाएं संचालित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले 50 मिनट के अंतराल पर 18 सेवाएं संचालित की जा रही थीं।
‘पर्पल लाइन’ शनिवार और रविवार को बंद रहती है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.