कोलकाता, 20 अगस्त (भाषा) कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में कालीघाट और नेताजी भवन स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने के कारण ब्ल्यू लाइन के नाम से जाने जाने वाले कोलकाता मेट्रो के दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम खंड पर सेवाएं एक घंटे से ज़्यादा समय तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11:20 बजे ब्ल्यू लाइन के भूमिगत हिस्से में पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से रोक दी गई।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि दक्षिणेश्वर से मैदान और महानायक उत्तम कुमार (टॉलीगंज) से शहीद खुदीराम (गरिया के पास बिरजी) स्टेशनों तक अप और डाउन दोनों खंडों में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध थीं।”
उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ है।
अधिकारी ने कहा कि मेट्रो अधिकारियों ने जमा पानी को निकालने और प्रभावित हिस्से में सेवाएं बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया।
उन्होंने कहा, ‘पानी बाहर निकाल दिए जाने के बाद, पूरे मार्ग पर सेवाएं बहाल करने की प्रक्रिया एक घंटे बाद शुरू हो गई।’
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.