scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशकोलकाता: एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका पाया गया; परिजनों ने मौत को एसआईआर संबंधी चिंता से जोड़ा

कोलकाता: एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका पाया गया; परिजनों ने मौत को एसआईआर संबंधी चिंता से जोड़ा

Text Size:

कोलकाता, 17 नवंबर (भाषा) कोलकाता में एक व्यक्ति का शव उसके घर के पास स्थित पेड़ की शाखा से बंधे फंदे से लटका पाया गया और परिजनों का दावा है कि वह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े मुद्दों को लेकर कई दिनों से परेशान था। पुलिस ने यह जानकरी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दक्षिण दम दम नगर पालिका के वार्ड 9 में आरएन गुहा रोड निवासी बैद्यनाथ हाजरा (47) के रूप में हुई है।

बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी ने कहा, ‘‘हाजरा वाहन चालक था और अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ रहता था। परिजन ने दावा किया कि उसका नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं था और उसने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था जिससे उसके पास कोई पुराना दस्तावेज नहीं था तथा वह इन्हीं सब बातों के कारण चिंतित था।’’

परिजनों का दावा है कि हाजरा वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम मौजूद होने के बावजूद चिंतित थे और पड़ोसियों ने उन्हें आश्वस्त करने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (हाजरा) कई दिनों से ठीक से खाना नहीं खा पा रहे थे। उसकी पत्नी ने बताया कि वह रविवार रात करीब दो बजे अपना फोन छोड़कर घर से कहीं चले गए तथा वापस नहीं लौटे।’’

स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह उसका शव एक पेड़ की शाखा से बंधे रस्सी के फंदे से लटका देखा और परिवार को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments