scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशकोलकाता होटल आग: पुलिस ने इंटीरियर डेकोरेटर को गिरफ्तार किया

कोलकाता होटल आग: पुलिस ने इंटीरियर डेकोरेटर को गिरफ्तार किया

Text Size:

कोलकाता, दो मई (भाषा) कोलकाता के एक होटल में लगी भीषण आग के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इंटीरियर डेकोरेटर खुर्शीद आलम को पार्क सर्कस स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि इस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने होटल के अंदर सजावट का काम करते समय नियमों का उल्लंघन किया। कुछ ज्वलनशील वस्तुओं का इस्तेमाल किया, जिससे आग फैल गई।’’

पुलिस का कहना है कि संभवत: होटल की पहली मंजिल पर निर्माण कार्य के कारण आग लगी।

कोलकाता के बीचोंबीच स्थित बड़ाबाजार क्षेत्र में मंगलवार रात एक होटल में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग झुलस गए। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

घटना के दो दिन बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को होटल के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments