scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशकोलकाता: अमेरिकन सेंटर के बाहर संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

कोलकाता: अमेरिकन सेंटर के बाहर संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

Text Size:

कोलकाता, तीन नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में अमेरिकन सेंटर के बाहर संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक व्यक्ति को सोमवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला निवासी इस व्यक्ति से शेक्सपियर सारणी थाने के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित अमेरिकन सेंटर के सामने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उसे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया था। हम उसके मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं और उसकी वहां मौजूदगी का उद्देश्य जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।’’

अमेरिकन सेंटर पर 22 जनवरी 2002 को मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने हमला किया था और इस घटना में पुलिस के चार कांस्टेबल समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हो गए थे।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments