scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकोलकाता कॉन्सर्ट में ‘कुप्रबंधन’ के आरोपों पर KK के मैनेजर ने कहा—उन्होंने अस्वस्थ महसूस करने जैसा कुछ नहीं कहा

कोलकाता कॉन्सर्ट में ‘कुप्रबंधन’ के आरोपों पर KK के मैनेजर ने कहा—उन्होंने अस्वस्थ महसूस करने जैसा कुछ नहीं कहा

गायक को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांकुरा में तृणमूल कांग्रेस का एक निर्धारित कार्यक्रम बीच में छोड़कर कोलकाता लौट आईं.

Text Size:

कोलकाता: पार्श्व गायक केके के कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान वहां मौजूद रहे उनके एक मैनेजर ने दिप्रिंट को बताया है कि उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यक्रम में दौरान अस्वस्थ होने जैसी ‘कोई बात नहीं कही’ थी और ‘करीब दो घंटे तक मंच पर परफॉर्म करते रहे थे.’

केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नाथ ने अपनी फिल्मों के अलावा पॉप म्यूजिक वाले गानों के जरिए अपने प्रशंसकों के दिलों में अलग ही जगह बना रखी थी. एक दिन पहले कोलकाता के नजरूल मंच ऑडिटोरिम में अपने म्यूजिक कंसर्ट के दौरान संदिग्ध तौर पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. वह 53 वर्ष के थे.

कथित तौर पर अपने होटल लौटने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस उसके बाद से ही आरोप लगा रहे हैं कि कंसर्ट के दौरान कुप्रबंधन उनकी मृत्यु का संभावित कारण हो सकता है. अन्य बातों के अलावा विपक्ष ने कार्यक्रम स्थल पर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था न होने का हवाला दिया है और साथ ही दावा किया है कि केके को ‘बहुत पसीना आ रहा था.’

कोलकाता स्थित ब्लैक आइड इवेंट हाउस—जिसने केके के प्रोग्राम का इंतजाम किया था—के सेलिब्रिटी मैनेजर बिजीत डे के मुताबिक, मंगलवार को इस कंसर्ट का आयोजन गुरुदास कॉलेज की तरफ से किया गया था.

डे ने बताया, ‘केके सोमवार सुबह कोलकाता पहुंचे थे. उस दिन और अगले दिन उन्हें दो म्यूजिक प्रोग्राम में हिस्सा लेना था. और दोनों ही दिन उन्होंने पूरे शो किए.’

डे ने मंगलवार को नजरूल मंच कंसर्ट के दौरान बैकस्टेज मौजूद होने का दावा करते हुए बताया, ‘प्रोग्राम में भीड़ तो सभागार की क्षमता से थोड़ी ज्यादा थी. लेकिन चूंकि इसका आयोजन गुरुदास कॉलेज के छात्रों ने किया था इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने में हमारी कोई भूमिका नहीं थी.’

डे ने बताया कि अगर शो के दौरान कोई कलाकार अस्वस्थ महसूस करता है तो, ‘हम तुरंत कार्यक्रम रोक देते हैं लेकिन कल रात केके ने अपने अस्वस्थ महसूस करने जैसी कोई बात नहीं कही. वो तो होटल की लॉबी में पहुंचने के साथ ही वहां फर्श पर गिर पड़े.’

केके के शव की कोलकाता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में अटॉप्सी होने के बीच उनकी पत्नी, बेटा और बेटी कोलकाता पहुंच चुके हैं.

कोलकाता पुलिस ने केके की मृत्यु के मामले में न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा बुधवार सुबह करीब 10 बजे ग्रैंड होटल पहुंचे जहां केके ठहरे थे.

हालांकि, कोलकाता पुलिस ने अभी तक मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन पुलिस बल के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि जांच के लिए होटल की लॉबी के सीसीटीवी फुटेज ले लिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: यूपीएससी में फिर लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 3 में तीनों लड़कियां


‘गहन जांच’ की मांग

केके की आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस के वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ सांसद और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करके गायक की मौत की ‘किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा गहन जांच’ कराने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि गायक के प्रोग्राम के दौरान ‘कुप्रबंधन’ उनकी मृत्यु की वजह हो सकता है.’

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कोलकाता में मीडिया से कहा कि ‘एयर कंडीशनर बंद थे, बाहर तक भीड़ के कारण भी समस्या हो रही थी. केके को बहुत ज्यादा पसीना आ रहा था.’

उन्होंने कहा, ‘जब कोई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी शहर में आता है, तो लोग आपा खो देते हैं, पुलिस ने अधिक सुरक्षा क्यों नहीं दी? हो सकता है कि खचाखच भरे सभागार और वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था न होने के कारण ही उनकी मृत्यु हुई हो.’

इस बीच, गायक को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांकुरा में तृणमूल कांग्रेस का एक निर्धारित कार्यक्रम बीच में छोड़कर कोलकाता लौट आईं.

उन्होंने बांकुरा में कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम सम्मान के प्रतीक के रूप में कोलकाता एयरपोर्ट पर केके को बंदूकों की सलामी देंगे. मैंने सुबह उनकी पत्नी से भी बात की है. पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप विश्वास अस्पताल (जहां पोस्टमार्टम हो रहा है) में मौजूद हैं.’

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: 8 साल में पहली बार, 3 महिलाएं UPSC परीक्षा में टॉप की, इनमें ‘विवादास्पद’ जामिया एकेडमी के छात्र भी


share & View comments