scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशकिश्तवाड़ आपदा : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के सभी कार्यक्रम एक हफ्ते के लिए स्थगित किए

किश्तवाड़ आपदा : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के सभी कार्यक्रम एक हफ्ते के लिए स्थगित किए

Text Size:

जम्मू, 16 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को कहा कि इस केंद्र-शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग के समर्थन में की जा रही क्रमिक भूख हड़ताल समेत उसके सभी निर्धारित कार्यक्रम किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के मद्देनजर अगले एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

यह घोषणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने की, जो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और वरिष्ठ नेताओं की एक टीम के साथ रविवार को आपदा प्रभावित चिसोती गांव का दौरा करेंगे।

कर्रा ने कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों से जुड़ी त्रासदी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, हमने ‘हमारी रियासत हमारा हक’ के बैनर तले चल रहे अभियान समेत सभी निर्धारित कार्यक्रमों को अगले एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।’’

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments